मथुरा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत बढ़ जाने पर जिला प्रशासन ने रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. मंदिरों के भी दर्शन समय में बदलाव कर दिया गया है.
वृन्दावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन समय:
- DARSHAN TIME SLOT / CAPACITY
- 07:45 AM to 12:00 PM – 1000
- 5:30 PM to 8:00 PM – 1000
बांके बिहारी के दर्शन के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण
श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन समय:
मंदिर के पट शाम आठ बजे बंद कर दिए जाएंगे. पहले दर्शन नौ बजे तक हुआ करते थे.
ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर दर्शन समय:
मंदिर के पट शाम आठ बजे बंद कर दिए जाएंगे. पहले दर्शन नौ बजे तक हुआ करते थे.
गिरिराज परिक्रमा दर्शन समय:
जनपद में रात्रिकर्फ्यू लगने के कारण गोवर्धन में गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा एवं मंदिर रात्रि नौ बजे से प्रातः छह बजे तक बंद रहेंगे.
इसमें भी उन्हें मास्क की अनिवार्यता बरतनी होगी. भक्तों से यह भी अपील की गई है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल छोटे बच्चों को मंदिर लाने से बचें. इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक दिन करीब दो हजार भक्त ही दर्शन कर सकेंगे.