5 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा का पर्व
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर गुरु की पूजा की जाती है। गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ मन गया है। गुरु पूर्णिमा का पर्व पुरे देश में श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता है। इस साल 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा 2020 है, गुरु पूर्णिमा को योग साधना और ध्यान का अभ्यास करने के लिए एक विशेष रूप से फायदेमंद दिन माना जाता है। जाने पूजा का मुहूर्त का समय और अन्य विशेषताएं।
गुरु पूर्णिमा के दिन होता है महर्षि वेद व्यासजी का जन्मदिन
यह पर्व आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन महाभारत के रचयिता वेदव्यास जी का जन्मदिन है। अतः गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है।
गुरु पूर्णिमा 2020 का मुहूर्त:
तिथि प्रारंभ: 4 जुलाई प्रात: 11:33 बजे
तिथि समापन: 5 जुलाई प्रात: 10:१३ बजे
Online Puja Booking for major temples in India is now available on our website! Click to know more.गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण
५ जुलाई को गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण एक साथ है । यह लगातार तीसरे साल होगा जब गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण साथ में है। यह एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा । उपछाया चंद्रग्रहण में पृथ्वी चंद्र एयर सूर्य के बिच में आ जाती है जिससे पृथ्वी की हलकी छाया चंद्र के ऊपर पड़ती है । यह चंद्रग्रहण अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा।
Click here to find Best Accommodations at any Religious Places across India.