Saturday, October 12, 2024
HomeTemple Timingsश्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन अब हो पाएंगे

श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन अब हो पाएंगे

श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन १६ जून से हो पाएंगे।

कोरोना के संक्रमित को ध्यान में रखते हुए ओम्कारेश्वर आने वाले सभी दर्शनार्थियों के लिए आगमन पूर्व दर्शन टोकन बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। दर्शन समय को अलग-अलग टाइम स्लॉट में बांटा गया है। यहाँ दर्शनार्थी अपनी इच्छा अनुसार टाइम स्लॉट पसंद कर सकते है। 

टोकन बुकिंग की प्रक्रिया

1 घंटे के टाइम स्लॉट में 50 व्यक्ति ऑनलाइन अथवा फोन द्वारा दर्शन बुक कर सकते है। बुकिंग करने से पहले वेबसाइट पर दर्शन अवेलेबिलिटी चेक करना जरुरी है। एक बार में आप ४ व्यक्तियों के लिए टोकन ले सकते है। दर्शन करने आते समय आधार कार्ड और दर्शन टोकन साथ में रखना जरुरी है।  ओमकारेश्वर में प्रवेश के समय फैसिलिटी सेंटर पर रिपोर्ट कर अपना टोकन वेरीफाई करवाएं।

 यह व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क है। दर्शन के लिए निर्धारित समय के १० मिनट पहले पहुंचना अच्छा रहेगा क्योकि टाइम स्लॉट बीतने के बाद टोकन मान्य नहीं होगा। टाइम स्लॉट १ घंटे का रहेगा। एक मोबाइल नंबर से एक ही बार बुकिंग हो पायेगा। एक से ज्यादा बुकिंग करने पर नंबर ब्लॉक कर दिया जायेगा। 10 वर्ष से कम एवं ६५ वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को मन्दिर न आने की सलाह दी जाती है।

दर्शन के लिए टाइम स्लॉट

क्रमांकदर्शन का समयअनुमतिबुकिंग उपलब्ध
प्रातः कालीन 105.00 AM – 06.00 AMकेवल स्थानीय निवासी50
प्रातः कालीन 206.00 AM – 08.00 AMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा100
प्रातः कालीन 308.00 AM – 10.00 AMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा100
प्रातः कालीन 410.00 AM – 12.00 PMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा100
मध्यान्ह आरती श्रृंगार12.00 PM – 01.00 PMदर्शन बंद0
मध्यान्ह कालीन 101.00 PM – 03.00 PMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा100
मध्यान्ह कालीन 203.00 PM – 05.00 PMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा100
संध्या कालीन 105.00 PM – 07.00 PMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा100
संध्या कालीन 207.00 PM – 08.00 PMसभी दर्शनार्थी बुकिंग द्वारा50
शयन श्रृंगार आरती08.00 PM – 09.00 PMदर्शन बंद0

आप ऑनलाइन टोकन बुकिंग ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग की ऑफिसियल वेबसइट पे करवा सकते है। आप चाहे तो बिना टाइम स्लॉट के सीधे दर्शन के लिए विशेष दर्शन टिकट भी बुक कर सकते है।

यदि आपको सर्दी खांसी बुखार हो तो कृपया मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। दर्शन से पूर्व आपकी मेडिकल जाँच की जाएगी।

टोकन के बारे में ज्यादा जानकारी केलिए आप निचे कमेंट में सवाल पूछ सकते है।

Click here to find Best Accommodations at any Religious Places across India. 

Related Posts

None found

1 COMMENT

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Newest
Oldest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Pritesh jain
Pritesh jain
2 years ago

How to purchase ticket

- Advertisment -
CharDham

Most Popular

- Advertisment -
Rann Utsav

Recent Comments

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x