लोकडाउन बढ़ने से रावल को लाने में हो रही है परेशानी
बद्रीनाथ धाम के रावल मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी और नायब रावल अभी केरल में है । कुछ दिनों बाद वे बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए जोशीमठ पहुंचेंगे । रावल के साथ उनके रसोइया और सेवक को भी कवरंटीन सेंटर में रखा गया है ।
बद्रीनाथ के रावल केरल से हर साल कपाट खुलने से पहले वह पहुंचते है । धाम के कपाट खुलने से एक सप्ताह पूर्व जोशीमठ में टीमु दिया मेले का आयोजन होता है । उसके बाद रावल के स्वागत में जोशीमठ में एक और मेले का आयोजन होता है । उसके बाद दूसरे दिन रावल के साथ शंकराचार्य की गद्दी योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर में रात्रि को पहोचती है । जहा से दूसरे दिन रावल के नेतृत्व में भगवन उद्धव एवं कुबेर की डोली धाम पहुँचती है ।
जहा दूसरे दिन विधि विधान से धाम के कपाट खोले जाते है । इस बार कोरोना महामारी के चलते मेले अदि का आयोजन नहीं हो पाया है । रावल के जोशीमठ पहुंचने को लेकर सरकार से बात चल रही है । देवस्थानम बोर्ड के उच्च अधिकारी इस सबंध में बैठक भी कर चुके है । एक दो दिन में रावल के जोशीमठ पहुंचने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी ।