निर्धारित समय पर खुलेंगे कपाट लेकिन…
चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे। लेकिन मौजूदा स्थिति को देख चार धाम में भीड़ नहीं होगी। तय तिथियों पे कपाट खुलने पे पूजा विधि परपरागत तरीके से की जाएगी । जिसे सिमित संख्या में पुजारी संपन्न करेंगे ।
कोरोना वायरस लोकडाउन के चलते चार धाम यात्रा नहीं हो पायेगी । लेकिन वीडियो एवं टेली कॉन्फरन्स के जरिये चार धाम के दर्शन हो पाएंगे । लोकडाउन ख़तम होने के बाद केंद्र सरकार के आदेश अनुसार यात्रा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा ।
चारधाम देवस्थान बोर्ड सीईओ ने बताया की कपट हर वर्ष की तरह खोले जायेंगे । पूजा अर्चना में रीती रिवाज का पूरा पालन किया जायेगा। अग्रिम आदेश तक ये व्यवस्था रहेगी । चारधाम के दर्शनों के अनुरूप ऑनलाइन क्या क्या किया जा सकता है उसके लिए कदम उठाये जा रहे है ।
बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के रावल इन दिनों दक्षिण भारत – केरला में है । कपाट खुलने के अवसर पर रावल की मौजूदगी के प्रयास किये जायेंगे । यदि किसी कारणवश वे नहीं आ पाते है तो उन्हें वीडियो या इ-कॉन्फरन्स के जरिये पूजा में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा ।
यह भी प्रयास किया जायेगा की बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली पूजा अर्चना को वीडियो या टेली कॉन्फ़रन्सिंग के जरिये लाइव या ऑनलाइन किया जाये ।
Superb, what a webpage it is! This blog presents helpful fqcts to us, keep
it up.