लॉकडाउन के चलते बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि में बदलाव
कोरोना लॉकडाउन के चलते बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख में बदलाव किया गया है ।
सोमवार को टिहरी के महाराज के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक की । इस दौरान लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव किया गया है ।
अब केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट १५ मई को खोले जायेंगे । बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी १५ मई को प्रातः ४.३० बजे खोले जायेंगे । यह जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी ।
पहले की तिथि अप्रैल महीने की थी
पहले बद्रीनाथ धाम के कपाट ३० अप्रैल को खुलने वाले थे । केदारनाथ धाम के कपाट २९ अप्रैल को खुलने थे । अभी कोरोनावायरस के संकट को देख बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख बदल दी गयी है ।
कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टन्सिंग बनाय रखने के लिए कपट खोलते समय कुछ ही लोगो को धाम में जाने की अनुमति देने की योजना भी बनाई जा रही है ।
हर साल कपाट खुलने के १ महीने पहले तैयारियां शुरू हो जाती है । धाम से जुड़े कुछ लोग मंदिर में रंग रोगान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ पहोच जाते है । लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारन यह सारी तैयारियां नहीं हो रही है ।
अगर आपको कोई सवाल करना है तो निचे कमेंट में लिखे, हम आपकी मदद करेंगे ।
भारत भर के मंदिरो के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखे ।
www.yatradham.org
Shri hemkund yatra kab tak start ho sakti he
Dates are not declared yet. Thank you.
Kedarnath ke kapat to khul gye he but hum Delhi se kedarnath kab tak ja sakte he
Kedarnath Darshan is not yet open for the devotees, we will update the blog as soon as we get any information. So stay tuned! Thank You.