Kedarnath Dolly Yatra 2023: बाबा केदारनाथ की मूर्ति का भी आज, यानि की, २२ अप्रैल, शुक्रवार, अक्षय तृतीया के अवसर पर अपने स्थान पर जाने के लिए प्रस्थान हुआ। बाबा केदारनाथ की मूर्ति उखीमठ से अपने गद्दीस्थल के लिए निकल चुकी है।सेना की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच डोली पहले पड़ाव पर रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
बाबा केदारनाथ की डॉली यात्रा 2023 का समय पत्रक ऐसा रहेगा:
२२ अप्रैल – फाटा
२३ अप्रैल – गौरीकुंड
२४ अप्रैल – केदारनाथ
२५ अप्रैल – सुबह ६.१० बजे कपाट खुलेंगे
चार धाम यात्रा करने से पहले ये जरूर पढ़े।
भगवान् भैरवनाथ की पूजा – Kedarnath Dolly Yatra
आज के दिन यानि, २२ अप्रैल से ही, केदारनाथ धाम मैं बाबा केदारनाथ के आने की तैयारियां शुरू हो गयी है। भगवान केदारनाथ की डॉली यात्रा निर्विघ्न समाप्त हो जाये इसलिए क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ की पूजा शुरू हो गयी है। भगवान् भैरवनाथ को पूरी-पकोड़ी से बानी हुई मालाओ का श्रृंगार कर अष्टादश आरती उतारी गयी थी।
गुरूवार को उखीमठ मैं भी विशेष पूजा अर्चना की गयी थी। हर साल बाबा केदारनाथ की डॉली के प्रस्थान के पूर्व यह विशेष पूजा की जाती है। धाम के लिए नियुक्त पुजारी शिव लिंग द्वारा भगवान भैरवनाथ का पंच ब्रह्म मंत्र से अभिषेक किया गया। साथ ही पंचामृत अभिषेक रुद्राभिषेक के साथ पूरी-पकौड़ी की माला से श्रृंगार किया गया।
चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करे।
Kedarnath Dolly Yatra: कपाट खुलने के बाद बाबा केदारनाथ के भक्त उनके दर्शन कर पाएंगे। भक्तो के लिए हेलीकाप्टर की सुविधा भी उपलब्ध है। अगर आप भी चार धाम यात्रा एवं बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आ रहे है तो यात्राधाम.ऑर्ग वेबसाइट पे धर्मशाला एवं होटल का एडवांस बुकिंग जरूर कर ले। केदारनाथ धाम मैं अप्रैल और मई के दौरान भक्तो की काफी भीड़ रहेगी।